धर्मशाला, 03 मई (Udaipur Kiran) । नीट की परीक्षा चार मई को कांगड़ा जिला के 13 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें चार हजार के करीब छात्र भाग लेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि नीट की परीक्षा दोपहर दो बजे से सांय पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे तथा जैमर लगाना भी सुनिश्चित किया गया है।
नीट परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र
परीक्षा के लिए राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, आर्ट्स ब्लाक, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला सेंटर दो ओल्ड ब्लाक, राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगबां केंद्र एक सेंकेंड फ्लोर, राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगबां केंद्र दो ग्राउंड फ्लोर, पीएम श्री नवोदय विद्यालय नलेटी, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भनाला, राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज नगरोटा, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गर्ल्स धर्मशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्वायज धर्मशाला, राजकीय सीनियर सेंकेडरी स्कूल शाहपुर, काॅलेज आफ एग्रीकल्चर पालमपुर तथा राजकीय बीएड कालेज धर्मशाला में केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
