
कानपुर, 03 मई (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में शनिवार को कानपुर नगर निगम मुख्यालय में महापौर प्रमिला पांडेय और पार्षदों द्वारा आतंकवाद के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत बेगुनाह सैलानियों को जान से मारने वाले आतंकवादियों को फांसी की मांग की गई।
महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि जिस तरह से आतंकवादियों ने इस कायराना घटना को अंजाम दिया है। वह बहुत ही निंदनीय है। उन्हें सबक सिखाने और पनहा देने वालों के खिलाफ भारत सरकार ने कड़े कदम भी उठाने शुरू कर दिए हैं। फिर चाहे वह डिजिटल स्ट्राइक हो या सिंधु जल समझौता रद्द करना हो। ऐसे में देशवासी भी एक फिर आतंकवाद का खात्मा करने की मांग कर रहे हैं। जिसे लेकर 15 बड़े-बड़े पोस्टर बनवाए गए हैं। इन बैनरों पर सैलानियों की हत्या करने वाले आतंकियों की फोटो लगी हुईं है। हस्ताक्षर के माध्यम से हम पीएम नरेंद्र मोदी से मांग करेंगे कि सभी आरोपितों को फांसी दी जाए। जिसकी शुरुआत नगर निगम मुख्यालय से की गई है। इसी तरह से कुल 15 बैनर बनवा गए हैं जो शहर के तमाम इलाकों से करीब दस हजार लोगों के हस्ताक्षर करवा कर सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी को टैग किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
