Jammu & Kashmir

कुलदीप कुमार गुप्ता को बहरीन में होने वाले तीसरे एशियाई युवा खेलों में अहम भूमिका सौंपी गई

कुलदीप कुमार गुप्ता को बहरीन में होने वाले तीसरे एशियाई युवा खेलों में अहम भूमिका सौंपी गई

जम्मू, 3 मई (Udaipur Kiran) । जम्मू और कश्मीर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव और एशियाई कबड्डी महासंघ (एकेएफ) के तकनीकी निदेशक कुलदीप कुमार गुप्ता को बहरीन में होने वाले आगामी तीसरे एशियाई युवा खेलों (एवाईजी) 2025 के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। एशियाई कबड्डी महासंघ ने गुप्ता को महाद्वीपीय आयोजन के दौरान कबड्डी अनुशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए नियुक्त किया है। खेलों से पहले, पहली तकनीकी प्रतिनिधि बैठक 13 मई से 17 मई, 2025 तक बहरीन में होने वाली है।

गौरतलब है कि गुप्ता इस क्षेत्र के अनुभवी हैं, जिन्होंने पहले कई प्रमुख एशियाई खेलों में तकनीकी निदेशक के रूप में काम किया है, जिसमें हांग्जो, चीन (2023) में 19वां संस्करण, ग्वांगझोउ, चीन (2010) में 16वां संस्करण और बुसान, कोरिया (2002) में 14वां संस्करण शामिल है। उन्होंने कई बार विभिन्न राष्ट्रीय खेलों में तकनीकी अधिकारी के रूप में भी काम किया है। उनके अनुभव और नेतृत्व से 2025 एशियाई युवा खेलों में कबड्डी प्रतियोगिताओं के सुचारू और पेशेवर संचालन में महत्वपूर्ण योगदान मिलने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top