
बालाघाट, 3 मई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वन मंडलाधिकारी दक्षिण सामान्य अधर गुप्ता ने वन्य प्राणी के हमले से हुई मृत्यु के मामलें में मृतक के परिवार को त्वरित रूप से आठ लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदाय की है।
कटंगी एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे ने बताया कि मप्र शासन वन विभाग द्वारा जनहानि, जन घायल एवं पशु हानि मुआवजा क्षति पूर्ति राशि भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह गोरेघाट कुड़वा निवासी प्रकाश पाने की वन्य प्राणी बाघ के हमले से मृत्यु हो गई। जिसके उपरांत मृतक की पत्नी प्रमिला पाने को आठ लाख रुपये की आर्थिक सहायता बैंक खाते में ई-पेमेंट के माध्यम से प्रदाय की गई।
(Udaipur Kiran) तोमर
