
फिरोजाबाद, 3 मई (Udaipur Kiran) । शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन रोड पर शनिवार को एक कार से चोरों ने दो लाख रुपये से भरा बैग चोरी कर लिया। पीड़ित बिजली विभाग के ठेकेदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
घटनाक्रम के अनुसार विद्युत विभाग में ठेकेदार विजय कुमार शनिवार को शिकोहाबाद के स्टेशन रोड पर कार से गए थे। यहां उन्होंने अपनी कार को साइड में खड़ा कर दिया और वह पास में ही स्थित एक होटल में नाश्ता करने चले गए। जब वह लौटकर आए तो देखा कि कार में रखा बैग गायब था। यह देख वह हैरान रह गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ित ठेकेदार से पूछताछ करने के साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि वह बिजली विभाग के ठेकेदार हैं। चोर कार से उनका बैग चोरी कर ले गए। बैग में उनके 2 लाख रुपये और जरूरी कागजात रखे हुए थे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। थाना प्रभारी शिकोहाबाद प्रदीप कुमार का कहना है कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
