CRIME

सिरसा: सरकारी नौकरी का झांसा देकर चार लाख की ठगी

सिरसा, 3 मई (Udaipur Kiran) । फतेहाबाद जिला में बिजली निगम में कार्यरत एएलएम से उसके बेटे को सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर शनिवार को एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में फतेहाबाद की सब अर्बन डिवीजन में कार्यरत एएलएम वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि उसका बेटा विकास 12वीं पास है। उसे फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी दिलवाने के नाम पर सिरसा के जसपाल ने धोखाधड़ी की है। वीरेंद्र ने बताया है कि आरोपी का उनके विभाग में आना-जाना था। इस कारण उससे उसकी जान-पहचान हो गई। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया और कहने लगा कि वह उसके बेटे को नौकरी लगवा देगा। उसकी बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ जान पहचान हैं। उसका कोई भी काम नहीं रुकता हैं। उसने अपने बेटे को नौकरी लगवाने के लिए कहा। तब आरोपी ने कहा कि नौकरी लगवाने के लिए पैसे लगेंगे, पूछने पर बताया कि नौकरी लगवाने के 5 लाख रुपए लगेंगे, नौकरी पक्की होगी। दोनों की बीच में 4 लाख रुपये देना तय हुआ।

वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उसके बाद उसने चार लाख रुपए आरोपी के बैंक खाते में डाल दिए। जसपाल को पैसे मिलने के बाद भी उसके बेटे की नौकरी नहीं मिली। अब आरोपी ने चार लाख रुपए वापस लौटाने से भी इंकार कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top