
बेंगलुरू, 3 मई (Udaipur Kiran) | पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव को बीच कर्नाटक सरकार के आवास मंत्री जमीर अहमद खान का कहना है कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उन्हें अनुमति दें तो वे पड़ोसी देश से जंग के लिए खुद ही फिदायीन हमलावर बनकर जाने के लिए तैयार हैं। जमीर अहमद खान का यह बयान वायरल हो गया है।
आवास मंत्री जमीर अहमद खान ने विजयनगर में शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम भारतीय हैं, हम हिंदुस्तानी हैं। हमारा पाकिस्तान के साथ कोई संबंध नहीं है। पाकिस्तान हमेशा से ही भारत का दुश्मन रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अनुमति दें तो वे पड़ोसी देश से जंग के लिए खुद ही फिदायीन हमलावर बनकर जाने के लिए तैयार हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
