
जयपुर, 3 मई (Udaipur Kiran) । पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के कई शहरों का मौसम बदला नजर आया। दोपहर बाद काले घने बादल छाए और तेज अंधड के साथ करीब आधा दर्जन से अधिक शहरों में बारिश हुई। नागौर और सीकर में ओलावृष्टि हुई। शनिवार को जयपुर, वनस्थली, सीकर, कोटा, जोधपुर , नागौर सहित कुछ अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद इन शहरों के तापमान में दो से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी चार दिन आंधी-बारिश का दौर चलने की संभावना जताई है। इससे एक सप्ताह तक पारे में ज्यादा उछाल नहीं होने और हीटवेव से आमजन को राहत रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के 13 शहरों का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। 43.6 डिग्री के साथ चित्तौड़गढ़ और 31.8 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य में बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अनेक भागों में मेघगर्जन, तेज आंधी (40-50 किलाेमीटर प्रतिघंटा) आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 5 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघगर्जन, आंधी (40-50 किमी प्रतिघंटा ) के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 6-7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना है। राज्य में आगामी एक सप्ताह हीट वेव की संभावना नहीं है।
जयपुर में तेज गर्जना अंधड़ के साथ बारिश
जयपुर में शनिवार को सुबह से ही हल्के से मध्यम बादल छाए रहे और दोपहर बाद अचानक मौसम बदला। दोपहर बाद काले घने बादल छाए और तेज गर्जना व अंधड के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब दो घंटे तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर चला। मानसरोवर, सोडाला, मुहाना, सांगानेर, जयपुर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में, जेएलएन मार्ग, टोंक रोड सहित अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जयपुर एयरपोर्ट पर 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंधी बारिश के बाद जयपुर के तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 36.8 और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया। जयपुर के दिन और रात के तापमान में हालांकि बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जयपुर के दिन के तापमान में 1.3 और रात के तापमान में 1.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच बारिश-ओले गिरे, जैसलमेर में अप्रैल का सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड
राजस्थान में अप्रेल की शुरुआत से ही गर्मी के तेवर तेज रहे। बीच में बारिश-आंधी से कुछ राहत मिली, लेकिन अंत तक गर्मी ने फिर से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 30 अप्रेल को यहां अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो जैसलमेर में अप्रेल माह का अब तक का सर्वाधिक तापमान रहा। बाड़मेर में पिछले 10 साल में अप्रैल का सर्वाधिक तापमान दर्ज हुआ। कोटा, जोधपुर में 5-5 साल में सर्वाधिक तापमान इस सीजन अप्रैल में दर्ज हुआ। चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, कोटा, चूरू, बीकानेर, फलोदी, श्रीगंगानगर, जोधपुर में पारा 43 से लेकर 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बाड़मेर में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। बीकानेर, फलोदी, श्रीगंगानगर, चूरू, चित्तौड़गढ़ में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। यह इन शहरों के औसत तापमान से 5 से 7 डिग्री सेल्सियस ऊपर था। 10-11 अप्रेल को आए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से जयपुर, जोधपुर, हनुमानगढ़, अलवर, अलवर, सीकर, डीडवाना-कुचामन और नागौर में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे। तापमान गिरा और लोगों को गर्मी से राहत मिली थी।
प्रमुख शहरों का तापमान
चित्तौड़गढ़ 43.6
फलौदी 43.2
बाड़मेर 42.4
जोधपुर 42.1
बीकानेर 41.8
कोटा 41.7
चूरू 41.4
भीलवाड़ा 41.4
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
