
फरार आरोपितों पर जल्द ही इनाम घोषित किया जाएगा : पुलिस अधीक्षक नगर
मुरादाबाद, 03 मई (Udaipur Kiran) । आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले गिरोह के फरार 12 आरोपितों गिरोह के खुलासे के 20 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। थाना सिविल लाइंस पुलिस के अलावा एसओजी आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें उत्तराखंड, दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद व मुरादाबाद के आस पास के जनपदों में दबिश दे रही हैं। पुलिस की एक टीम प्रयागराज भी भेजी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ आरोपितों की जमानत अर्जी जिला जज की अदालत से खारिज हो चुकी है। ऐसे में आरोपित इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल करेंगे। इसलिए पुलिस टीमें प्रयागराज भी भेज दी गई हैं। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने शनिवार को बताया कि आईपीएल सट्टा गिरोह में शामिल फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपितों पर इनाम घोषित किया जाएगा।
कोतवाली क्षेत्र में जीएमडी रोड पर जवाहर मार्केट निवासी कौशल कपूर का पीटीसी के पास फ्लैट है। 12 अप्रैल की देर रात्रि सिविल लाइंस पुलिस ने फ्लैट में छापा मारा था। यहां आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से थाना सिविल लाइन क्षेत्र के दीनदयाल नगर निवासी सुशील उर्फ सुरेंद्र पुत्र चंद्रपाल, रामगंगा विहार निवासी अभिनव पुत्र महेंद्र सिंह, सदर कोतवाली क्षेत्र के जीएमडी रोड जवाहर मार्केट निवासी कौशल कपूर पुत्र हृदय नारायण कपूर, सदर कोतवाली के आबकारी भवन के पास रहने वाले विपुल पुत्र मनोहर, थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार शंकर नगर निवासी मनोज अरोड़ा पुत्र रविकांत अरोड़ा, थाना मझोला के मिलन विहार निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र बृजपाल सिंह, थाना सिविल लाइन के आकाश मेघदूतम निवासी रोहित गुप्ता पुत्र चंद्रकांत गुप्ता, थाना सिविल लाइन के दीनदयाल नगर निवासी हेमंत कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह, थाना नागफनी क्षेत्र के किसरौल ख्वाजा निवासी मोहम्मद शहजादे सलीम पुत्र मोहम्मद नईम कुल नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया था। मौके से 11 मोबाइल, एलईडी स्क्रीन, एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, 27 कारतूस और 1.46 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई थी।
पुलिस ने मौके से पकड़े गए नौ आरोपितों के अलावा 11 अन्य आरोपित अमित नागपाल, राजदीप टंडन, कमलदीप टंडन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डूडेजा, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, विक्की छाबड़ा और कमल छाबड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने एक और आरोपित साहिल गुप्ता को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से पुलिस ने पांच फर्जी आधार कार्ड बरामद किए।
शनिवार को विवेचक की ओर से 11 आरोपितों के वारंट जारी कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। इसके अलावा फरार आरोपियों पर इनाम घोषित कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को रिपोर्ट भेजी गई है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
