Haryana

जींद : एमपीटी किट बेचते मेडिकल स्टोर संचालक काबू

दुकान को सील करते हुए टीम।

जींद, 3 मई (Udaipur Kiran) । सफीदों के हाजी वाला कुआं के निकट शर्मा मेडिकल स्टोर पर शनिवार काे ड्रग इंस्पेक्टर गीता गोयल, डा. सुनील व डा. प्रीति की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान यहां एमपीटी किट बरामद हुई। जिसको बिना चिकित्सक की इजाजत के किसी को भी नही दिया जा सकता है। फिलहाल सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सफीदों के हाजी वाला कुआं राजीव चौक के निकट शर्मा मेडिकल स्टोर पर एमपीटी किट बेचने की शिकायतें ड्रग इंस्पेक्टर गीता गोयल तक पहुंच रही थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को छापमार दल का गठन किया गया। टीम में ड्रग इंस्पेक्टर गीता गोयल के अलावा डा. सुनील व डा. प्रीति शामिल हुई। टीम ने एक ग्राहक को एमपीटी किट लेने के लिए शर्मा मेडिकल स्टोर पर भेजा। एमपीटी किट की कीमत स्टोर संचालक द्वारा 800 रुपये बताई गई। जैसे ही ग्राहक को स्टोर संचालक ने एमपीटी किट दी तो ग्राहक इशारा कर दिया। जिस पर टीम ने एमपीटी किट तथा 800 रुपये की नगदी बरामद की। टीम द्वारा शर्मा मेडिकल स्टोर संचालक बोधराज से एमपीटी किट के संबंध में डॉक्टरी पर्चा व उसका बिल मांगा तो वह दिखाने में नाकाम रहा। ड्रग इंस्पेक्टर गीता गोयल ने बताया कि केमिस्ट के पास से एमपीटी किट बरामद हुई है। पुलिस बोधराज से एमपीटी किट लाने के बारे में पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top