
एयरबैग खुलने से
बची चालक
की जान,
चालक व
एक अन्य
घायल
हिसार, 3 मई (Udaipur Kiran) । सदर क्षेत्र
में शनिशार काे ढंडूर
पुल के
पास तेज
गति से
आ रही
एक स्विफ्ट
डिजायर गाड़ी
ने बाइक
और इनोवा
गाड़ी को
टक्कर मार
दी। स्विफ्ट
डिजायर गाड़ी
की स्पीड
इतनी तेज
थी कि
यह गाड़ी
फुटपाथ से
टकराकर तीन
से चार
बार पलट
खा गई,
जिससे गाड़ी
चालक को
चोटें आई।
घायल को
नागरिक अस्पताल
में भर्ती
करवाया गया
है।
इस हादसे में
बाइक सवार
युवक भी
घायल हो
गया। उसे
भी नागरिक
अस्पताल में
भर्ती करवाया
गया है।
बाइक सवार
ने बताया
कि वह
फतेहाबाद जिले
के गांव
मोहमदपुर रोही
का रहने
वाला है। हिसार
में फिनाइल
बेचने का
काम करता
है। शनिवार
को रॉन्ग
साइड से
एक कार
डिवाइडर क्रॉस
करते हुए
उससे टकरा
गई और
पलट गई।
बाइक सवार
युवक राजपाल
के पांव
में चोट
आई है।
स्विफ्ट डिजायर सवार
25 वर्षीय विकास ढंडूर गांव का
रहने वाला
है। उसने
बताया कि
अचानक कुत्ता
आने से
गाड़ी का
बैलेंस बिगड़
गया डिवाइडर
से टकरा
कर गई।
मौके पर
मौजूद लोगों
ने बताया
कि स्विफ्ट
डिजायर चालक
रॉन्ग साइड
से कर
लेकर आ
रहा था।
फिलहाल घायल
के पांव
में चोट
आई है।
मौके पर
मौजूद लोगों
ने बताया
कि गाड़ी
तेज गति
में थी
और शायद
बैलेंस बिगड़ने
से डिवाइडर
से टकराकर
तीन से
चार पलटी
खाते हुए
सर्विस रोड
पर चली
गई। इस
दौरान गाड़ी
के एयर
बैग खुल
गए जिससे
चालक को
गंभीर चोटें
नहीं आई।
गाड़ी पूरी
तरह से
क्षतिग्रस्त हो गई है। मामले
की सूचना
के बाद
सदर पुलिस
मौके पर
पहुंची और
जांच शुरू
की।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
