Uttrakhand

पूर्णागिरि धाम में राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष एन. रविशंकर ने की पूजा-अर्चना

राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष पूर्णागिरि धाम में

चंपावत, 3 मई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड छठें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. रविशंकर ने मां पूर्णागिरि देवी के पावन श्रीस्थान पर पहुंचकर दर्शन किए। पूरीगिरि धाम के सरकारी मेले का जायजा लेते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया।

समिति अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने वित्त आयोग के अध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें पारंपरिक चुनरी एवं मां पूर्णागिरि देवी का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर आयोग के सदस्य पीएस जंगपांगी व एमसी जोशी का भी उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया गया।

पंडित तिवारी ने कहा कि चम्पावत जिले का यह मेले ‘आस्था’ के साथ-साथ ‘आर्थिक उन्नति’ का भी महत्वपूर्ण केन्द्र है। यहां प्रतिवर्ष लगने वाला मेळा न केवल भक्तों की मन्नतें पूरी करता है, बल्कि पर्यटन व क्षेत्रीय व्यापार-व्यवसाय का रीढ़ भी है।

इस अवसर पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, पंडित मोहन पांडेय, महेश पांडेय, मनोज पांडेय सहित अनेक प्रमुख सदस्य मौजूद रहे। राज्य वित्त आयोग की ओर से टनकपुर एसडीएम आकाश जोशी, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह बिष्ट, अभियंता अनिल रावत, तहसीलदार जगदीश नेगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ व वरिष्ठ अधिकारी देवनाथ गोस्वामी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

मासिक सरकारी मेले का शुभारंभ 15 मार्च को हुआ था, जिसके बाद अब तक करीब 13 लाख श्रद्धालुओं ने मां पूर्णागिरि के दर्शन किए हैं। मेले की वन-वे मार्ग, शौचालय, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का सकारात्मक रूप से उल्लेख करते हुए श्री रविशंकर ने आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि भविष्य में और भी सुधार-युक्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँगी।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top