
शाजापुर, 3 मई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शाजापुर में शनिवार सुबह भाजपा नेता के घर में आग लग गई। घटना के समय घर के पाेर्च में रखी 12 इलेक्ट्रिक स्कूटी जलकर खाक हाे गई। आगजनी की घटना में लाखाें रूपये का नुकसान हुआ है। हादसे का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार काेतवाली थाना क्षेत्र के उमिया धाम कॉलोनी में शनिवार सुबह 10:30 बजे भाजपा नेता चंद्र प्रकाश पाटीदार के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। फायर ब्रिगेड की टीम 30 मिनट की देरी से पहुंची। इससे पहले ही स्थानीय नागरिकों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था। घर के पोर्च में रखी 12 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटियां जलकर पूरी तरह नष्ट हो गईं।
कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। चंद्र प्रकाश पाटीदार ने बताया कि वे इलेक्ट्रिक बाइक का शोरूम चलाते हैं। उन्होंने नई स्कूटियां घर के पोर्च में रखी थीं। शॉर्ट सर्किट की वजह से सभी वाहन जलकर नष्ट हो गए। इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
