Madhya Pradesh

भाजपा विधायक ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अपराध सिखाने वाले ग्रंथों को जब्त करने की मांग की

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा

भोपाल, 3 मई (Udaipur Kiran) । राजधानी भाेपाल में लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद से ही इस राजनीति भी जमकर हाे रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता राेजाना बयानबाजी कर रही है। इस बीच भाेपाल हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने शनिवार को लव जिहाद पर बड़ा बयान दिया है।उन्हाेंने धर्मग्रंथाें पर सवाल उठाते हुए, अपराध की शिक्षा देने वाले धर्म ग्रंथाें काे जब्त करने की मांग भाेपाल पुलिस कमिश्नर से की है।

रामेश्वर शर्मा ने शनिवार काे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,अगर आरोपी ने कहा है कि इस्लाम में हिंदू लड़कियों के साथ बलात्कार करना सवाब का काम है, तो मैं पूछता हूं कि ये शिक्षा किस धर्मग्रंथ में दी गई है? रामेश्वर शर्मा ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि ऐसे धर्मग्रंथों की जब्ती की जाए, और उन मौलवियों पर भी कार्रवाई हो, जिन्होंने इस तरह की आपराधिक प्रेरणा दी हो। भाजपा विधायक ने पूछा कि क्या यह शिक्षा किसी मस्जिद में दी गई? किसी मदरसे में पढ़ाया गया? या किसी मौलवी ने उसे यह मानसिकता दी? यदि ऐसा है, तो उन मौलवियों और शिक्षण स्थलों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए। लव जिहाद के आरोपी के शॉर्ट एनकाउंटर पर विधायक रामेश्वर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की अनेक बेटियों के साथ लव जिहाद करने वाले उन बेटियों का शारीरिक शोषण करने और कराने वाले जिहादियों को मोहन सरकार की पुलिस बिरयानी नहीं खिलाएगी। यह सरकार अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आएगी।’ उन्होंने आगे कहा कि इस पूरे मामले में एक बड़ा गिरोह सक्रिय हो सकता है, जिसके तार बैरसिया और भोपाल की अन्य घटनाओं से भी जुड़े हो सकते हैं। हजारों की संख्या में ऐसे अपराधी सामने आ सकते हैं। इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश होना चाहिए। छानबीन में किसी को भी न बख्शा जाए, उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भोपाल में हुए लव जिहाद के विरोध में सकल हिंदू समाज के तत्वाधान में हुए विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित हुई नारी शक्ति को बधाई देता हूँ। बहन बेटियों ने इस प्रदर्शन के माध्यम से सभी की आंखे खोल दी है, सभी को झांकजोर दिया है। सभी को चेतावनी चुनौती भी दे दी है कितुम अपने बेटियों की सुरक्षा नहीं कर सकते तो हमें आना पड़ेगा। मैं सभी बहनों को बधाई देता है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top