Uttar Pradesh

नवीन वक्फ अधिनियम मुस्लिम समाज के मजबूती और समानता का आधार बनेगा : नीरज त्रिपाठी

वक्फ संशोधन पर संवाद

-नया वक्फ संशोधन मुस्लिम के सर्वांगीण विकास में आवश्यक क़दम : एजाजुद्दीन-यमुनापार में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत अल्पसंख्यक प्रबुद्धजनों से संवाद

प्रयागराज, 03 मई (Udaipur Kiran) । वक्फ के प्रबंधन में पारदर्शिता हेतु संशोधन विधेयक लाकर गरीब और महिलाओं के हितों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने यह आवश्यक क़दम उठाया। वक्फ और सरकारी सम्पतियों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कर ग़रीब मुस्लिमों को स्वाबलम्बी बनाने के साथ शिक्षा, चिकित्सा, रोज़गार के साथ विकास और उत्थान की मुख्य धारा में लाकर आर्थिक और सामाजिक सुधार का प्रयास किया गया है।

यह बातें भाजपा नेता इलाहाबाद लोकसभा के प्रत्याशी रहे नीरज त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि शनिवार को बृजमंगल सिंह इंटर कालेज रामपुर करछना में आयोजित वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत कही। उन्होंने अल्पसंख्यक प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि सबका साथ सबका विकास हमारा नारा नहीं, मूल मंत्र है। नवीन वक्फ बिल मुस्लिम समाज के मजबूती और समानता का आधार बनेगा।

विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एजाजुद्दीन ने नए वक्फ संसोधन को मुस्लिम के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह वक्फ़ बोर्ड की सम्पतियों पर माफियाओं द्वारा किए अवैध कब्ज़े से निजात दिलाकर ग़रीब मुस्लिमों, महिलाओं युवाओं के हितों को संरक्षण देगा।

जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने अध्यक्षता करते हुए कहा भाजपा जब कहती है सबका साथ सबका विकास तो उसमें मुस्लिम समाज भी आते हैं। जैसे सभी सरकारी सुविधाएं मुस्लिम भाई बहनों को मिलता है, उसी प्रकार इनका भी सर्वांगीण विकास नए अधिनियम से होगा।

यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल ने किया। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष कुशल जैन, मोहम्मद नसीम, फिरोज खान, शकील अहमद, सलमान खान,जमील कुरैशी, रामुनिशा, मल्लिका वेगम, मुन्नी वेगम, जावेद अहमद आदि के साथ भारी संख्या में महिलाएं पुरुष मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ भाजपा के जिला, मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top