
जयपुर, 3 मई (Udaipur Kiran) । दो दिन पहले जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के सर्जरी वार्ड में छत का हिस्सा गिरने के मामले में मुख्यमंत्री के दखल के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों को हटा दिया गया। वहीं, बार-बार शिकायत के मामले मिलने पर सीएम की नाराजगी के बाद जयपुर सीएमएचओ द्वितीय डॉ. हंसराज बधालिया को पद से हटाया गया है।
इससे पहले भी सीएम के दखल पर ही राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज में एसी के मामले में हॉस्पिटल अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।
जब मामला सीएमओ तक पहुंचा और देर शाम को मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विभाग के कार्यों का रिव्यू बैठक् में घटना पर बेहद नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री की मीटिंग के तुरंत बाद चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीश कुमार घटना स्थल वाले वार्ड और हॉस्पिटल के अन्य जगहों का दौरा करने पहुंचे। इसके बाद देर रात को जिम्मेदार अधिकारियों को पद से हटाया गया।
इसमें प्रथम दृष्टया वित्तीय प्रबंधन के दोषी मुख्य लेखाधिकारी सियाराम मीणा को हटाया गया। वहीं मेंटिनेंस की दोषी पीडब्ल्यूडी की एईएन अंजू माथुर को एसएमएस हॉस्पिटल से हटाकर इन दोनों ही अधिकारियों को मूल विभाग भेजा गया। वहीं एसएमएस में पीडब्ल्यूडी का काम देखने वाले मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. राशिम कटारिया को भी पद से हटाया गया।
जयपुर सीएमएचओ को भी हटाया
जयपुर सीएमएचओ द्वितीय डॉ. हंसराज बधालिया को भी पद से हटाया गया। डॉ. बधालिया की लंबे समय से चिकित्सा विभाग में शिकायतें मिल रही थी कि उनके क्षेत्र में न तो पीएचसी, सीएचसी में कोई ठीक काम हो रहा और न वे आमजनता और जनप्रतिनिधियों का फोन उठा रहे। यही नहीं उनके यहां भ्रष्टाचार होने की शिकायत भी मिली थी। ये शिकायतें भी मंत्री के स्तर तक पहुंची थी, लेकिन तब भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसे देखते हुए सीएम के स्तर पर कार्रवाई के निर्देश दिए और डॉ. बधालिया को हटाकर उनकी जगह डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सुरेन्द्र गोयल को चार्ज दिया गया।
गौरतलब है कि 1 मई को सुबह सर्जरी विभाग के 3एच वार्ड में छत का एक बड़ा हिस्सा गिर गया था, जिससे वहां भर्ती दो मरीजों के गंभीर चोट आई थीं। एक मरीज का चेहरा कई जगह से कट गया था, जिसके बाद उसे ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर टांके लगाए गए थे। दूसरे मरीज के भी चेहरे पर चोट आने के बाद उसके टांके लगाए गए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
