धुबड़ी (असम), 03 मई (Udaipur Kiran) । दूसरे चरण के पंचायत चुनावों को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जोरदार चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। असम के धुबड़ी जिले के चापर विधानसभा क्षेत्र के रंगामाटी में शनिवार को भाजपा की एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के मंत्री रंजीत कुमार दास शामिल हुए।
सभा में मंत्री दास ने फलिमारी जिला परिषद सीट से भाजपा की उम्मीदवार मलिका दास लोहार तथा चार अन्य आंचलिक पंचायत उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंघी और कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएसी) के कार्यकारी सदस्य सुधीर चंद्र राय भी मौजूद थे।
अपने संबोधन में मंत्री दास ने दावा किया कि भाजपा इस बार 75 प्रतिशत जिला परिषद और आंचलिक पंचायत सीटों पर कब्जा जमाएगी। उन्होंने कहा कि मलिका दास लोहार निश्चित रूप से जीत दर्ज करेंगी।
मंत्री दास ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ऊपरी, मध्य और उत्तरी असम में कांग्रेस अब नहीं रही। उन्होंने दावा किया कि निचले असम में भी इस बार अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भाजपा को पंचायत चुनावों में समर्थन देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर भी हमला बोलते हुए कहा कि गोगोई का बेटा भारतीय नहीं है और उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा की है, जिस पर सवाल उठने चाहिए।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
