
जोधपुर, 3 मई (Udaipur Kiran) । जि़ले के बेलवा खत्रियां गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने लगभग एक दर्जन नंदी और गौवंश पर तेजाब फेंक दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही गौभक्त गुलाब चंद सांखी मौके पर पहुंचे और फिर विप्र सेना प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण जोशी तथा कामधेनु सेना के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक राणेजा हिंगोला ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया। सत्यनारायण जोशी ने तुरंत पशु चिकित्सा अधिकारी रवीन्द्र सिंह चावला से संपर्क कर पूरी घटना की सूचना दी।
चावला ने तुरंत संज्ञान लेते हुए श्री सत्ती माता गौ फाउंडेशन की एंबुलेंस को निर्देशित किया कि घायल गौवंश को तत्काल जोधपुर के विश्वस्तरीय रलावास गौ चिकित्सालय में भर्ती कराया जाए। यह एंबुलेंस मौके पर पहुंची और झुलसे हुए गौवंश को इलाज के लिए ले जाया गया। घटनास्थल पर बालेसर पुलिस थाने से एएसआई डुंगाराम, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह और अशोक पहुंचे, जिन्होंने प्रारंभिक जांच शुरू की। ग्रामीणों को पुलिस द्वारा भरोसा दिलाया गया कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश
