
जयपुर, 3 मई (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को 17 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 4 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला दिया।
महानिरीक्षक कैलाश विश्नोई ने बताया कि जोन-13 में स्थित ग्राम मोटूका का बास में करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘सालासर वाटिका’’ के नाम से, ग्राम चौमू भोजलावा में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर,जोन-12 में स्थित अजमेर रोड ग्राम बगरू में करीब 8 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘दुर्गा विहार’’ के नाम से और ग्राम बगरू में ही करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘वसुन्धरा नगर’’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें,सीमेन्ट के ब्लॉक की सडकें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष 2024 में 383 व वर्ष 2025 में 133 आज तक कुल 516 नवीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
