
अररिया, 03 मई (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल के प्रधान शिक्षक कुमार राजीव रंजन ने विद्यालय में भौतिक सुविधा की जानकारी अभिभावकों को प्रदान की। शैक्षणिक गतिविधियों में प्रयोग की जाने वाली संसाधनों का अवलोकन कराया।
वर्तमान सत्र में जिसकी आयु 6 वर्ष हो गई है, उनका विद्यालय में नामांकन करवाने को अभिभावकों को प्रोत्साहित किया।वहीं दिवस ज्ञान के अंतर्गत बच्चों को चेतना सत्र में विश्व पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस , डॉ जाकिर हुसैन पुण्यतिथि और नर्गिस दत्त की जयंती के बारे में शिक्षक रिंकू कुमार पासवान ने बच्चों को जानकारी दी।स्कूली बच्चों ने विश्व पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस लिखा मानव श्रृंखला तैयार किया।
अभिभावक गोष्ठी में मारवाड़ी मुर्मू, रोहित हेमब्रम, जेठा टुडू, मरांग टुडू, बबलू टुडू, शांति मुर्मू, ज़ुबेल हांसदा, संजय मुर्मू, अनीता देवी, करुणा देवी, काजल देवी, पार्वती हेंब्रम, लुखी देवी,मेरी मुर्मू, सविता देवी, तलाई देवी सोनी देवी सहित सैकड़ों स्कूली बच्चे और दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
