Gujarat

गुजरात के 13,000 गांवों के 25 हजार धार्मिक स्थलों पर चली स्वच्छता गतिविधियां

राज्य के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
राज्य के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

गांधीनगर, 3 मई (Udaipur Kiran) । गुजरात स्थापना दिवस के अवसर पर 1 मई को ‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’ के जश्न के एक हिस्से के रूप में, भारत सरकार के ‘स्वच्छता में सहकार’ विजन को साकार करने के लिए राज्य के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। गुजरात के सहकारिता राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा के नेतृत्व में राज्य के सहकारिता विभाग और सहकारी संस्थाओं द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थलों पर सफाई संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया।

गुजरात स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यव्यापी ‘स्वच्छता में सहकार’ अभियान के तहत राज्य की 252 तहसीलों के 13,000 गांवों में स्थित 25,000 धार्मिक स्थलों पर विभिन्न स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूलों के शिक्षक, प्राचार्य, स्थानीय निकायों के सरपंच और उप सरपंच और अन्य सदस्यों सहित 1,50,000 ग्रामीणों ने स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इसके अलावा, इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए करीब 15,000 सहकारी संस्थाओं ने आगे आकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में ट्रैक्टर, फावड़ा, झाड़ू, बाल्टी, कूड़ेदान और डस्टबिन सहित 5 लाख सफाई संसाधनों का उपयोग करते हुए 50,000 किलो कूड़ा एकत्रित किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन सहकारिता क्षेत्र में एकता का संदेश देने के साथ ही लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और धार्मिक स्थलों की पवित्रता को बनाए रखने की भावना उत्पन्न करने के लिए किया गया था। अभियान में राज्य की सहकारी मंडलियों के रजिस्ट्रार नीलेश उपाध्याय, सभी जिला रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं (जिला, तहसील और ग्राम स्तरीय), सहकारी अग्रणी, हितधारक, गुजरात राज्य मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ-अमूल), गुजरात राज्य सहकारी बैंक, गुजरात राज्य सहकारी संघ, दूध संघ, दूध मंडलियों और प्राथमिक कृषि ऋण मंडलियों के सदस्यों और कर्मचारियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए राज्यसभा सदस्य नरहरिभाई अमीन और कई विधायक, पार्षद और उच्च पदाधिकारियों के अलावा 3000 से अधिक सहकारी अग्रणी और लगभग 200 से अधिक एपीएमसी के चेयरमैन और अन्य अग्रणी भी इस सफाई अभियान में शामिल हुए।

—————-

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top