नई दिल्ली, 3 मई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिंदापुर इलाके में 29 मार्च को युवक को गोली मारने के आरोप में बाबू खत्री गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान हासूपुर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, यूपी निवासी निवासी सैफ अली (26) के रूप में हुई है। आरोपित हत्या के प्रयास, लूटपाट और झपटमारी के 9 मामलों में शामिल रहा है।
कोर्ट ने वर्ष 2022 के एक मामले में सैफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया हुआ था। सैफ ने अपने साथी इमामुद्दीन उर्फ बाबू खत्री और शाहनवाज उर्फ नन्हे के साथ मिलकर अरुण नामक युवक को जान से मारने की नियत से गोली चला दी थी। एक गोली अरुण की टांग में लगी थी। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदोरा ने शनिवार को बताया कि 29 मार्च को बिंदापुर में अरुण नामक युवक अपनी मां के साथ घर लौटा था। मां को घर छोड़ने के बाद वह मस्जिद वाली गली फेस-3, द्वारका में तीनों आरोपी अरुण को मिले। इन लोगों ने आवाज देकर उसे अपने पास बुलाया। तीनों अरुण को पहले से जानते थे। इन लोगों ने पहले अरुण को पीटा। बाद में सैफ ने तमंचा निकाला और अरुण को गोली मार दी। आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की। इस बीच क्राइम ब्रांच भी आरोपितों की तलाश में जुट गई। जांच के दौरान द्वारका इलाके से आरोपित को दबोचा । आरोपित ने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि वह लोगों को डराने के लिए सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालता था।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
