बलरामपुर/सूरजपुर, 3 मई (Udaipur Kiran) । ग्राम विकास विभाग के द्वारा पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक वृद्धि किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत प्रदेश स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में छुटे हुए पात्र ग्रामीण परिवारों को लाभांवित करने हेतु इनकी पहचान के लिए सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा 30 अप्रैल तक सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे, जिसे अब 15 मई तक बढ़ाया गया है।
प्रगणकों द्वारा आवास प्लस 2.0 मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत सर्वेक्षण में छूटे हुए पात्र हितग्राही ग्राम पंचायतों के प्रगणकों से संपर्क कर 15 मई तक अपना नाम सर्वे में शामिल करा सकते हैं। जिले में सेल्फ सर्वे द्वारा 4627 एवं प्रगणक द्वारा 126776 कुल 131403 परिवारों का सर्वे किया जा चुका है।
सर्वेक्षण में छूटे हुए पात्र हितग्राही आवास प्लस 2.0 मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से स्वयं भी अपना सर्वेक्षण कर सकते है। इसके लिए स्मार्ट फोन के माध्यम से प्लेस्टोर में जाकर चेहरा प्रमाणीकरण सहित आवास प्लस के अपडेटेड लेटेस्ट वर्जन 2.0 के वेबसाईट एवं आधार फेस आरडी (प्ले स्टोर) अपलोड कर सकते है। इसके लिए पात्र परिवार का आधार कार्ड एवं जाब कार्ड सहित अन्य आवश्यक जानकारी अपलोड कर सकते है।
इसमें किसी भी प्रकार के तकनीकी समस्या तथा सर्वे कराने हेतु संबंधित जनपद पंचायत आवास के कर्मचारी, ग्राम पंचायत के सचिव, आवास मित्र, रोजगार सहायक से संपर्क किया जा सकता है। पात्र परिवारों के चिन्हाकंन कर सर्वे में सम्मिलित करके सभी प्रशासनिक अमला एवं जनप्रतिधि इस महाभियान से जुड़े हुए है, ताकि कोई भी पात्र परिवार सर्वे से नहीं छुटे एवं सभी वंचित पात्र परिवारों को सम्मिलित कर योजना का लाभ दिया जा सके।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
