
मुरादाबाद, 03 मई (Udaipur Kiran) । जिले के थाना पकबाड़ा क्षेत्र स्थित मोहल्ला सराय में आंबेडकर पार्क के पास सरकारी भूमि पर लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले रुपयों से मकान बनाने के मामले में जिलाधिकारी ने शनिवार को पीओ डूडा को जांच करने के आदेश दिए हैं। वह सात दिन में जांच कर मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी अनुज सिंह को सौंपेंगे।
जानकारी के अनुसार यहां पर एक वर्ष से लोग रह रहे हैं। इस सरकारी भूमि पर दो अन्य आवास भी बने हैं, लेकिन नगर पंचायत और राजस्व विभाग को इसकी भनक भी नहीं लगी।
प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए मिलने वाली धनराशि तभी लाभार्थी को दी जाती है, जब उसकी जमीन का सत्यापन हो जाता है। बावजूद इसके सरकारी भूमि पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण हो गया। वहीं मामला उजागर होने के बाद नगर पंचायत ने पीएम आवास का निर्माण कराने वालों को नोटिस भेजकर कार्रवाई की औपचारिकता पूरी कर ली। मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम ने जांच बैठा दी है। डीएम ने पीओ डूडा से जांच कर सात दिन में रिपोर्ट मांगी है।
वहीं एसडीएम सदर डॉ. राममोहन मीना ने बताया कि पाकबड़ा में सरकारी जमीन पर बने प्रधानमंत्री आवास और जमीन का निरीक्षण किया जाएगा। इसकी जांच पीओ डूडा को मिली है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
