

बलरामपुर/सूरजपुर, 3 मई (Udaipur Kiran) । सुशासन तिहार के अंतर्गत कलेक्टर एस जयवर्धन के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश नंदिनी साहू के निर्देशन में सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में जनता की सुविधा, स्वच्छता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के ग्राम पंचायत कौशलपुर, नवापारा कला, गोंडपारा, धरतीपारा में चार सामुदायिक शौचालयों की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह पहल सुशासन तिहार के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा की भावना को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
उक्त सामुदायिक शौचालय की स्वीकृति ऐसे स्थानों पर दी गई है, जहां पर अत्यधिक संख्या में जन समुदाय विशेष उद्देश्य हेतु एकत्र होते हैं। इसी क्रम में जनपद पंचायत रामानुजनगर की ग्राम पंचायत कौशलपुर में सामुदायिक शौचालय की स्वीकृति मिलने पर उपसरपंच जयप्रकाश उपाध्याय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, ग्राम के देवालय के पास सामुदायिक शौचालय स्वीकृत होने से दर्शनार्थियों को और अधिक सुविधा मिलेगी तथा परिसर के आसपास स्वच्छता बनी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
