ऊना, 03 मई (Udaipur Kiran) । थाना गगरेट के अंतर्गत पुलिस चौकी दौलतपुर क्षेत्र में शुक्रवार रात एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मौत हाे गई। सूचना के अनुसार शुक्रवार रात करीब 11 बजे दौलतपुर चौक-तलवाड़ा सड़क पर स्थित मरवाड़ी के पास एक ढाबे के नजदीक एक व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। घायल को स्थानीय लोगों द्वारा सीएचसी दौलतपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ऊना रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान सुरजीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी सधानी, तहसील व जिला होशियारपुर (पंजाब) के रूप में हुई, जो कि अविवाहित था। पुलिस के अनुसार उस वक़्त वह स्टेटमेंट देने की हालत में नहीं था।
चौकी प्रभारी एसआई रविपाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात वाहन व चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है एवम आगामी कार्यवाही जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
