CRIME

पिता की बेइज्जती का बदला लेने को युवक की हत्या, चार गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 03 मई (Udaipur Kiran) । थाना खैरगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शनिवार को कार्यवाही कर जेल भेजा है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया था।

थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव मलिकपुर में शुक्रवार शाम शिवा पुत्र महेश के साथ गांव के ही अरविन्द पुत्र बंगाली सिंह, ब्रजेश पुत्र बंगाली सिंह, ओम पुत्र अरविन्द व रजत पुत्र अरविन्द ने मुन्नालाल की दुकान के सामने रस्सी से बाँधकर लाठी डन्डों से मारपीट की थी। जिससे शिवा गम्भीर रुप से घायल हो गया था। शिवा को जिला अस्पताल फिरोजाबाद इलाज हेतु ले जाया गया था। इलाज के दौरान शिवा की मृत्यु हो गयी थी। इस मामले में मृतक के पिता महेश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार रात मुकदमा दर्ज किया था।

थाना प्रभारी थाना खैरगढ़ मनोज कुमार ने पुलिस टीम के साथ वांछित अभियुक्त अरविन्द, ब्रजेश, ओम व रजत को मलिकपुर से गाँव बैरनी जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले शिव मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन डंडे व एक रस्सी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गांव के ही मृतक शिवा ने हमारे पिता, दादा बंगाली के साथ मारपीट की थी। जिससे गुस्से मे आकर हम लोगों ने रस्सी से बांधकर डण्डों से शिवा की पिटाई कर दी। जिससे उसको काफी चोट आ गयी। हम लोग घबरा कर खेतों की तरफ भाग गये थे। बाद में हमें पता चला कि शिवा की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है। जिससे हम बहुत ज्यादा घबरा गये और ग्राम से भागकर मंदिर के पीछे छुपकर बैठ गए थे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top