
फिरोजाबाद, 3 मई (Udaipur Kiran) । थाना नारखी पुलिस टीम ने शनिवार को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधो में गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के क्रम में थाना नारखी प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने पुलिस टीम के साथ अभियुक्त राज पुत्र गणेश यादव निवासी ग्राम उलाऊ खेडा थाना टूण्डला को पचवान चौराहा जलेसर रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के आधार पर विधिक कार्यवाही की है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक ने दलित युवती से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
