दक्षिण दिनाजपुर, 3 मई (Udaipur Kiran) । पुलिस ने बांग्लादेश में तस्करी की योजना को नाकाम कर दिया है। पतिराम थाने की पुलिस ने तस्करी से पहले एक कार को रोककर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है। इस घटना में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तस्करी के लिए प्रयुक्त कार जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम बेलालुद्दीन मंडल (33) है। सूत्रों के अनुसार, पतिराम थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की एक कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी बांग्लादेश में की जा रही है। उक्त सूचना के आधार पर पतिराम थाना प्रभारी सतकार सांगबो के नेतृत्व में बांग्लादेश सीमांत इलाके के कमालपुर और ठाकुरपुरा के बीच हिली जाने वाली सड़क पर अभियान चलाया। इस दौरान एक कार को तेज़ गति से आते देखा और अपनी गाड़ी सड़क के बीच में खड़ी करके उसे रोकने की कोशिश की। जैसे ही वह नजदीक पहुंचा तस्करों का कार पुलिस की गाड़ी से टकरा गया और भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने कार का पीछा कर ठाकुरपुरा बाजार में तस्करों को पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने कार की तलाशी ली और उसमें से प्रतिबंधित कफ सिरप की 648 बोतलें जब्त की। इसके अलावा पुलिस ने तस्करी में शामिल सफेद रंग की कार को भी जब्त कर लिया और उसे पतिराम थाने ले आई। पुलिस ने कार के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
