

मोरीगांव (असम), 03 मई (Udaipur Kiran) । पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार अभियान के तहत शनिवार को मयांग में भाजपा गठबंधन की एक बड़ी चुनावी सभा आयोजित की गई। इस जनसभा में असम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने हिस्सा लिया।
यह प्रचार सभा जागीरोड विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मयांग में आयोजित की गई थी, जहां जिला परिषद सदस्य पद की भाजपा गठबंधन प्रत्याशी प्रणति कलिता डेका के समर्थन में चुनाव प्रचार किया गया।
सभा में दिलीप सैकिया के साथ असम सरकार के कैबिनेट मंत्री पीयूष हजारिका भी मौजूद रहे। इस दौरान सैकिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा, अब हर जगह कांग्रेस शून्य है। ऐसे में कांग्रेस किसी भी हालत में चुनावी फैक्टर नहीं है।
उन्होंने कहा, रकीबुल हुसैन सिर्फ धुबड़ी जिला, ग्वालपाड़ा का एक हिस्सा और दरंग जिले के कुछ हिस्सों में ही प्रचार कर सकते हैं। बाकी जगह आने की कोई जरूरत नहीं है।
दिलीप सैकिया के इस बयान को कांग्रेस पर तीखे राजनीतिक हमले के तौर पर देखा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
