HimachalPradesh

तीन माह से केंद्र से नहीं मिल रहा मानदेय, जिला मुख्यालय पर करेंगे प्रदर्शन

नाहन, 3 मई (Udaipur Kiran) । आंगनवाड़ी वर्कर्ज़ एवम हेल्पेर्ज़ यूनियन की जिला कमेटी ने जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्ज़ एवम हेल्पर्ज़ 20 मई को संयुक्त ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय आह्वाहन पर पूरे जिला सिरमौर में जिला नाहन मुख्यालय और शिलाई मे केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी और कर्मचारी विरोधी नीतियों का सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे।

यूनियन नेताओं ने कहा कि हर महीने लाभार्थियों से ओटीपी लेने के बाद टीएचआर देना पड़ता है, जिसके लिए लाभार्थी सुरक्षा कारणों से आनाकानी करते है। इसके साथ पाेषाहार की आपूर्ति की गुणवता भी सही नहीं है, जिस वजह से लोग आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करते है। बार-बार विभाग को इस बाबत सूचित किया जा चुका है परन्तु विभाग आंगनवाड़ी वर्कर्ज़ के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। यूनियन नेतृत्व ने कहा कि पिछले तीन माह से केंद्र से मिलने वाला मानदेय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नहीं मिल रहा है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।

आंगनवाड़ी नेतृत्व ने बताया की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ किये जा रहे इस व्यवहार के चलते यूनियन 20 मई को सीटू के बैनर तले इस हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लेंगी और सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करेंगी। इसके इलावा शिलाई, पौंटा साहिब, राजगढ़, नाहन में भी सभी कार्यकर्ता इस हड़ताल के समर्थन में हजारों की संख्या में सड़काें पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे और पूरे जिला में सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top