CRIME

प्रयागराज में युवक की पीट-पीटकर हत्या

कोरांव थाना का छाया चित्र

प्रयागराज, 03 मई (Udaipur Kiran) । कोरांव थाना क्षेत्र के महुली बाजार के समीप एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि कोरांव थाना क्षेत्र के पियरी गांव निवासी अनन्त जीत (27) को शुक्रवार की रात गांव के ही मनोज, श्याम बहादुर एवं मंगरु ने मारपीट कर घायल कर दिया था। हालत बिगड़ते देख परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। मृतक अनन्त जीत के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोग थाने में तहरीर दी है और पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। वारदात से संबंधित कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top