Jharkhand

भाकपा की बौद्धिक संपदा थे अतुल : भाकपा

भााकपा राज्‍य कायार्लय में श्रद्धांजलि सभा की फोटो

रांची, 3 मई (Udaipur Kiran) ।

सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव सह अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव कॉम अतुल कुमार अनजान की पहली पुण्यतिथि पर अल्बर्ट एक्का चौक स्थित भाकपा सभागार में शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर पार्टी के राज्य कार्यकारणी के सदस्य सह जिला मंत्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि अतुल अनजान पार्टी के बौद्धिक संपदा थे, जिसकी भरपाई अगले कई दशक तक नहीं हो सकती है।

उन्होंने कहा कि अनजान निर्भीक और बेबाक बातें करने वाले नेता थे।

संघर्ष की राह उन्हें विरासत में मिली थी। उनके पिताजी डॉ एपी सिंह विख्यात स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के कई आंदोलनों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और कई वर्षों तक जेल में रहे।

अजय सिंह ने कहा कि अनजान लगभग पांच साल तक जेल में रहे। उन्होंने स्वामीनाथन कमीशन में किसानों के उत्थान के लिए कई सुझाव दिये।

उनके सुझावाें में किसानों को मासिक पेंशन, एमएसपी की गारंटी, बिना ब्याज के किसानों को ऋण देने सहित अन्य शामिल है।

मौके पर इम्तियाज अहमद खान,मनोज ठाकुर,श्यामल चक्रवर्ती, राजेश राय, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, महेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top