
रांची, 03 मई (Udaipur Kiran) । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि लव जिहाद का शिकार हुई सरायकेला की बेटी को राजनीतिक दबाव में नजरबंद कर दिया जाना अमानवीय है। उन्हें जानकारी मिली है कि मुस्लिम समुदाय द्वारा पीड़िता का जबरन धर्मांतरण कराने के इस मामले में पुलिस प्रशासन भी आरोपिताें को संरक्षण दे रहा है।
मरांडी ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि सरायकेला पुलिस से अनुरोध है कि वे पीड़िता से उसके स्वजनों और ग्रामीणों को मिलने की अनुमति दें तथा इस गंभीर मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ बिना किसी राजनीतिक दबाव के सख्त कार्रवाई करें। यदि उचित कदम नहीं उठाए गए, तो भारतीय जनता पार्टी सरायकेला सहित पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी। उन्होंने एनसीडब्ल्यू इंडिया से मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
