
चेन्नई, 3 मई (Udaipur Kiran) । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में शनिवार को पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक हुई। जिसमें 2026 के चुनावी गठबंधन पर अहम चर्चा हुई।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर कल चेन्नई पहुंचे। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तमिलिसाई सुंदरराजन भी थे।
आज सुबह कट्टानकुलथुर के निजी होटल में नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा केंद्रीय समिति की बैठक हुई। नैनार नागेंद्रन, तमिलनाडु भाजपा प्रभारी सुधाकर रेड्डी, वरिष्ठ भाजपा नेता पोन, राधाकृष्णन, तमिलिसाई सौंदर्यराजन, वनथी श्रीनिवासन, एच. राजा, रामलिंगम, एस.आर. शेखर, भाजपा के राज्य संगठन सचिव केशव विनयगम सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए।
बताया जा रहा है कि बैठक में 2026 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों, बूथ समिति और पार्टी ढांचे को मजबूत करने और अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि गठबंधन में किन दलों को शामिल किया जाना चाहिए।
नड्डा ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और तमिलनाडु में बूथ समितियों को मजबूत करने के साथ चुनाव के लिए गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ समन्वय पर चर्चा की।
—————
(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV
