CRIME

दो ट्रकों से 49 मवेशी बरामद, दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 3 मई (Udaipur Kiran) । माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने अवैध रूप से मवेशियों से भरे दो ट्रकों को जब्त किया है। इसके साथ ही, मवेशी तस्करी के आरोप में दोनों ट्रकों के चालकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालकों के नाम जय प्रकाश सिंह और कुंदन कुमार है। दोनों बिहार के वैशाली जिले के निवासी हैं।

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर रात माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने बालासन ब्रिज के पास गुप्त सुचना पर नाका चेकिंग शुरू किया। इस दौरान दो मालवाहक ट्रकों में मवेशी भरा हुआ मिला। पुलिस टीम ने जब दोनों ट्रकों के चालकों से मवेशी से संबंधित दस्तावेजों की मांग की तो वह नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त करते हुए चालकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ट्रकों से पुलिस ने 49 मवेशी बरामद किये है। पूछताछ में चालकों ने बताया कि वे इन मवेशियों को अरुणाचल प्रदेश ले जा रहा था। माटीगाड़ा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top