
पबजी जेम बताया जा रहा है मौत की वजह
पुलिस मामले की जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रोहतक, 3 मई (Udaipur Kiran) । दो दिन से शहर के गोहाना अड्डा स्थित पाड़ा मोहल्ला से लापता युवक का शव शनिवार को मायना गांव के पास जेएलएन नहर में मिला है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट ओल्ड सब्जी मंडी थाना में दर्ज की गई थी। 19 साल का रहने वाला था मृतक और परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उनकी शिनाख्त की है। मृतक युवक के पिता ने पबजी गेम को मौत की वजह बताया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है।
गोहाना अड्डा स्थित पाड़ा मोहल्ला का रहने वाला अंश एक मई को घर से लापता हो गया था। काफी इंतजार करने के बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी शिकायत ओल्ड सब्जी मंडी थाना में दर्ज करवाई। इस शिकायत के आधार पर पुलिस जांच करने में जुटी हुई थी और पुलिस को सूचना मिली की जेएलएन कैनाल में मायना गांव के पास एक युवक का शव है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर परिजनों को मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त करने के लिए कहा। मौके पर पहुंचे अंश के पिता रॉकी ने शव की शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की। हालांकि रॉकी ने कैमरे के सामने तो कोई बयान नहीं दिया। लेकिन उसने बताया है कि इस मौत की वजह पबजी गेम है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है और मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
