
रांची, 2 मई (Udaipur Kiran) ।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर कैंडल मार्च और आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।
कार्यक्रम में हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा केंद्र सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
साथ ही कार्यक्रम के जरिए पार्टी ने देश की अखंडता और सुरक्षा के प्रति आम जनमानस की भावना को व्यक्त किया।
इस अवसर पर पार्टी के अभिषेक राय, उमेश तिवारी, दिनेश सोनी, हाफिजुल हसन, रतन पासवान, दीपिका होरो, शिवजी कुमार, आदित्य विजय प्रधान,उत्तम कुमार सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
