HEADLINES

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने एनसीबी की अमृतसर जोनल यूनिट को 547 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त करने पर दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नई दिल्ली में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

नई दिल्ली, 02 मई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की अमृतसर जोनल यूनिट को 547 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त कर 15 लोगों को गिरफ्तार करने पर बधाई दी है।

केंद्रीय गृह मंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “भारत निर्मम आक्रामकता के साथ ड्रग कार्टेल को खत्म कर रहा है। एनसीबी की अमृतसर जोनल यूनिट ने 4 राज्यों में 4 महीने तक चले ऑपरेशन के दौरान ड्रग डायवर्जन कार्टेल को खत्म किया, 547 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की और 15 लोगों को गिरफ्तार किया। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के तहत ड्रग-मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है। एनसीबी की टीम को बधाई।”

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top