Uttar Pradesh

सेंट्रल जोन की पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए 11 लोगों को लौटाई 7 लाख से ज्यादा की रकम

रकम वापस पाने वाले पीड़ितों की ग्रुप फोटो

कानपुर, 02 मई (Udaipur Kiran) । साइबर ठगी के शिकार हुए विभिन्न लोगों को कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी राहत दी है। साइबर सेंट्रल जोन पुलिस ने अप्रैल महीने तक दर्ज शिकायतों में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को सात लाख एक सौ अड़सठ रुपए पीड़ितों को वापस दिलाएं हैं।

पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि साइबर सेल सेन्ट्रल जोन में अप्रैल माह तक साइबर फ्राड की दर्ज शिकायतों में कुल 7,00,168 रुपये की धनराशि पीड़ितों के खातों में वापस करायी गई। जिसमें थाना नवाबगंज निवासी मीनाक्षी के 16,640 रुपये, चमनगंज निवासी राज दुबे 50,150 रुपये, सीसामऊ निवासी शुभम कुमार के 77,698 रुपये, बेकनगंज निवासी मो फहद 25,000 रुपये, काकादेव निवासी चन्द्रभान सिंह 80,000 रुपये, नवाबगंज निवासी राहुल काया 54,000 रुपये, कर्नलगंज निवासी जाफर आविद 34,999 रुपये, इसरात अली 45,000 रुपये, नवाबगंज निवासी आयुष जैन 44,681 रुपये, अनवरगंज निवासी राम शरण 22,000 रुपये और फजलगंज निवासी अश्वनी 250,000 रुपये सम्मिलित हैं।

इन सभी लोगों के साथ कई तरीकों से धोखाधड़ी कर ली गई थी। धनराशि वापस मिलने पर पीड़ितों द्वारा पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल व साइबर सेल सेन्ट्रल जोन टीम का आभार व्यक्त करते हुऐ प्रशंसा की गई।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top