HimachalPradesh

आईपीएल : सुरक्षा और ट्रैफिक की दृष्टि से आठ सेक्टरों में बांटा धर्मशाला

धर्मशाला, 02 मई (Udaipur Kiran) । एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने जा रहे आईपीएल के तीन मैचों के दौरान धर्मशाला को सुरक्षा व ट्रैफिक प्लान के तहत आठ सेंटरों में बांटा गया है। साथ ही धर्मशाला स्टेडियम में भी चार सेक्टरों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाएगी। 22 हज़ार से अधिक दर्शक तीनों मैचों में पहुंचने के साथ ही पांच हज़ार से अधिक वाहनों के पहुंचने की भी उम्मीद है।

इसमें हिमाचल के विभिन्न जिलों सहित, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मुंबई, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, बैंगलुरू, चेन्नई सहित अन्य राज्यों से दर्शक पहुंचेंगे।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला-मैकलोडगंज व कांगड़ा घाटी के अन्य क्षेत्रों के होटल भी जैम पैक रहेंगे। शहर में अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के साथ-साथ वीवीआईपी मूवमेंट भी आत्यधिक रहेगी, ऐसे में धर्मशाला को पूरी तरह से ट्रैफिक नियमों के तहत चलाया जाएगा।

पुलिस विभाग कांगड़ा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने सब इंस्पेक्टर लेवल के सभी अधिकारियों को धर्मशाला शहर में सड़कों व पार्किंग में उचित बेरकेडिंग सहित अन्य बंदोबस्त करने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे में मैच के दिनों के दौरान पुलिस विभाग की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था को देखा जाएगा और उसे सुचारू चलाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top