CRIME

धारदार हथियार से मारकर एक व्यक्ति हत्या

पश्चिम सिंहभूम, 2 मई (Udaipur Kiran) ।पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव झाड़ियों से पुलिस ने बरामद किया है। शव पर धारदार हथियार से हमले के गहरे निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती बाईपी गांव के पास स्थित बोरदीरी नव प्राथमिक विद्यालय के समीप शुक्रवार की सुबह झाड़ियों में एक व्यक्ति का खून से सना शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। विद्यालय में पढ़ने आए बच्चों ने सबसे पहले झाड़ियों में शव देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, इसके बाद उसे चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है।

जांच के दौरान पुलिस को विद्यालय के नवनिर्मित भवन की छत पर खून के धब्बे, शराब की बोतलें और अन्य संदिग्ध सामान मिले है। इससे पुलिस को संदेह है कि गुरुवार की देर रात व्यक्ति के साथ पहले छत पर मारपीट की गई और फिर उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका गया।

इस घटना के कारण विद्यालय में भय का माहौल बन गया और प्रशासन ने शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी। फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश और मृतक की पहचान में जुटी हुई है। ग्रामीणों से पूछताछ जारी है और आसपास के क्षेत्रों में भी जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद पाठक

Most Popular

To Top