Delhi

आईपीएल मैच में लगवा रहे थे सट्टा, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली, 2 मई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर सट्टा लगवाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से तीन लैपटॉप, नौ मोबाइल फोन, दो नोटबुक, एक टीवी स्क्रीन और अन्य गैजेट बरामद किए है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान द्वारका सेक्टर-11 निवासी हिमांशु गुलाटी, उत्तम नगर निवासी अमित कुमार और किरण गार्डन निवासी अमित माकोल के रूप में हुई है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि टीम काे गुप्त सूचना मिली थी कि मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स की मदद से द्वारका इलाके में आईपीएल मैच में सट्टेबाजी हाे रही है। सूचना काे पुख्ता कर पुलिस टीम ने एक घर में छापा मारकर तीन आरोपितों को दबोचा।आरोपित चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के मैच सट्टा लगवा रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top