
नई दिल्ली, 2 मई (Udaipur Kiran) । चक्रवाती परिसंरचण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का असर शुक्रवार को दिल्ली में देखने को मिला। जहां बेमौसम बारिश के चलते बीते पंद्रह सालों का रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया और 77 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, 74 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली हवा ने दिल्लीवालों के लिए आफत पैदा कर दी।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि अधिकतम तापमान 33-35 व न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री रहेगा। आईएमडी के अनुसार हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक कई इलाकों में दर्ज की जा सकती है। हालांकि 8 मई तक बारिश के चलते दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिलेगी।
शुक्रवार को हुई बारिश एवं आंधी-तूफान देखते हुए सुबह 8 बजे के लगभग भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रेल अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घर से बाहर संभलकर निकलने का सुझाव दिया, लेकिन दोपहर बाद स्थिति सामान्य होने पर शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया।
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, साल 2011 के बाद 2 मई को इससे पहले सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड साल 2023 में 14.80 मिमी दर्ज किया गया था, जबकि साल 2015 में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी लेकिन इस साल 02 मई को 77 मिमी बारिश दर्ज हुई है। हालांकि बारिश व आंधी-तूफान के चलते दिल्ली में शुक्रवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जहां अधिकतम तापमान सामान्य से 10.2 कम 29.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 6.2 कम 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार सर्वाधिक बारिश सुबह साढ़े 8 बजे तक लोदी रोड़ में 78 मिमी दर्ज हुई, जबकि सफदरजंग में 77 मिमी एवं राजघाट और पीतमपुरा में 71.5 मिमी रही।
आईएमडी ने बताया कि पूरे दिन चलने वाली हवा 20-25 किलोमीटर की गति बढ़कर कई बार 74 किलोमीटर प्रतिघंटा पहुंच गई, जिसने दिल्ली भर में परेशानी खड़ी कर दी। तेज मेघगर्जना के साथ हुई बारिश से राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई और यातायात प्रभावित हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
