HEADLINES

यूजीसी ने केआईआईटी भुवनेश्वर में छात्राओं की आत्महत्या मामले पर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की

नई दिल्ली, 2 मई (Udaipur Kiran) । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने शुक्रवार को कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी), भुवनेश्वर में छात्राओं की आत्महत्या मामलों की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के पूर्व कुलपति प्रो. नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली यह कमेटी 10 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

यूजीसी ने एक बयान जारी कर कहा कि केआईआईटी, भुवनेश्वर में 16 फरवरी और 1 मई को हुई लगातार दो आत्महत्या की घटनाओं से जुड़ी परिस्थितियों की जांच करने, छात्र कल्याण और सुरक्षा नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाने के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है।

इग्नू के पूर्व कुलपति प्रो. नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली कमेटी में सदस्य के तौर पर राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (एनआईईपीए) की कुलपति प्रो. शशिकला वंजारी और दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय, गया के पूर्व कुलपति प्रो. एच.सी.एस. राठौर शामिल हैं। इसके अलावा यूजीसी की संयुक्त सचिव डॉ. सुनीता सिवाच को समन्वय अधिकारी बनाया गया है।

कमेटी छात्र आत्महत्या की घटनाओं से जुड़ी परिस्थितियों की जांच करेगी, जिसमें संस्थागत नीतियां, शैक्षणिक दबाव, शिकायत निवारण तंत्र और छात्र सहायता संरचनाएं जैसे कारक शामिल हैं। कमेटी सुरक्षा प्रोटोकॉल, शिकायत निवारण तंत्र और उत्पीड़न विरोधी उपायों सहित प्रासंगिक छात्र कल्याण और सुरक्षा विनियमों के अनुपालन की समीक्षा करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top