West Bengal

बंगाल के मजदूरों पर हमले को लेकर तृणमूल सांसद ने अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग की

कोलकाता, 02 मई (Udaipur Kiran) । ओडिशा में पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों पर कथित हमलों को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। सांसद ने अपने पत्र में विशेष रूप से मुर्शिदाबाद जिले के मजदूरों का जिक्र किया है, जो हाल ही में जान बचाकर ओडिशा से वापस लौटे हैं।

27 अप्रैल को लिखे गए इस पत्र में पठान ने कहा है कि ओडिशा के बरहमपुर और आसपास के इलाकों में काम करने वाले कई मजदूरों को हिंसक हमलों, डराने-धमकाने, लूटपाट और कार्यस्थलों से जबरन हटाने जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ा है। उन्होंने दावा किया कि इन घटनाओं के चलते कई मजदूर भय के माहौल में ओडिशा छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।

पठान ने पत्र में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद ओडिशा में बंगाल के मजदूरों पर हमले शुरू हुए और कई संगठित गिरोहों ने सुनियोजित तरीके से इन मजदूरों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि मजदूरों को रात में हमला कर मोबाइल फोन और कमाई लूट ली गई, आधार कार्ड फाड़ दिए गए और जबरन उनके आवास खाली कराए गए। पठान ने यह भी उल्लेख किया कि अगस्त-सितंबर 2024 में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं।

पत्र में बंगाली मजदूरों को क्षेत्रीय पहचान के आधार पर निशाना बनाए जाने का आरोप लगाते हुए पठान ने कहा कि इनमें मुस्लिम मजदूरों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया। उन्होंने लिखा, इस तरह की घटनाएं हमारे संविधान में निहित एकता, अखंडता और भाईचारे के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन हैं।

पठान ने इसे मानव गरिमा और देश के किसी भी हिस्से में काम करने और बसने के संवैधानिक अधिकार से जुड़ा मामला बताया। उन्होंने केंद्र सरकार से चार सूत्रीय योजना के तहत तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

सांसद ने मांग की है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ओडिशा सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे। इसके साथ ही प्रभावित जिलों में सभी प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। पठान ने केंद्र से यह भी आग्रह किया है कि मामले की जांच के लिए एक केंद्रीय फैक्ट-फाइंडिंग टीम गठित की जाए और जो मजदूर वापस बंगाल लौट आए हैं, उनके लिए आवश्यक राहत और पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

West Bengal

बंगाल के मजदूरों पर हमले को लेकर तृणमूल सांसद ने अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग की

कोलकाता, 02 मई (Udaipur Kiran) । ओडिशा में पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों पर कथित हमलों को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। सांसद ने अपने पत्र में विशेष रूप से मुर्शिदाबाद जिले के मजदूरों का जिक्र किया है, जो हाल ही में जान बचाकर ओडिशा से वापस लौटे हैं।

27 अप्रैल को लिखे गए इस पत्र में पठान ने कहा है कि ओडिशा के बरहमपुर और आसपास के इलाकों में काम करने वाले कई मजदूरों को हिंसक हमलों, डराने-धमकाने, लूटपाट और कार्यस्थलों से जबरन हटाने जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ा है। उन्होंने दावा किया कि इन घटनाओं के चलते कई मजदूर भय के माहौल में ओडिशा छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।

पठान ने पत्र में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद ओडिशा में बंगाल के मजदूरों पर हमले शुरू हुए और कई संगठित गिरोहों ने सुनियोजित तरीके से इन मजदूरों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि मजदूरों को रात में हमला कर मोबाइल फोन और कमाई लूट ली गई, आधार कार्ड फाड़ दिए गए और जबरन उनके आवास खाली कराए गए। पठान ने यह भी उल्लेख किया कि अगस्त-सितंबर 2024 में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं।

पत्र में बंगाली मजदूरों को क्षेत्रीय पहचान के आधार पर निशाना बनाए जाने का आरोप लगाते हुए पठान ने कहा कि इनमें मुस्लिम मजदूरों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया। उन्होंने लिखा, इस तरह की घटनाएं हमारे संविधान में निहित एकता, अखंडता और भाईचारे के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन हैं।

पठान ने इसे मानव गरिमा और देश के किसी भी हिस्से में काम करने और बसने के संवैधानिक अधिकार से जुड़ा मामला बताया। उन्होंने केंद्र सरकार से चार सूत्रीय योजना के तहत तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

सांसद ने मांग की है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ओडिशा सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे। इसके साथ ही प्रभावित जिलों में सभी प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। पठान ने केंद्र से यह भी आग्रह किया है कि मामले की जांच के लिए एक केंद्रीय फैक्ट-फाइंडिंग टीम गठित की जाए और जो मजदूर वापस बंगाल लौट आए हैं, उनके लिए आवश्यक राहत और पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top