
बिजनौर, 2 मई (Udaipur Kiran) | जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक महिला को गोवंश मांस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित महजबी ग्राम खिड़की की रहने वाली है।
पुलिस ने महिला के पास से 50 किलोग्राम गौ वंशीय मांस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार महिला के पास से एक तराजू,लोहे के बांट, लकड़ी का गुटका, एक चापड़ और एक छूरी भी जब्त की है। इस मामले में चांदपुर पुलिस ने गौ-वध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ महिला ने बताया कि भूरा और उसका भाई साजिद ग्राम मसीत थाना हीमपुर दीपा के निवासी हैं। क्षेत्र में घुमंतू गोवंशीय पशु को काटते हैं। मांस बेचने के लिए उसे देते हैं। चांदपुर पुलिस फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर कार्रवाई कर रही है ।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
