
जयपुर, 2 मई (Udaipur Kiran) । विश्वकर्मा थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर कार बेकाबू होकर कंटेनर से टकरा गई। हादसे में एक कारोबारी की मौत हो गई। वह रिश्तेदार के घर से कार लेकर निकले थे। बिजनेसमैन की कार रोड किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी। एक्सीडेंट थाना (वेस्ट) पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल के मुर्दाघर भिजवाया।
एएसआई रघुनंदन ने बताया कि हादसे में हरमाड़ा के गोविन्दपुरा निवासी गिर्राज जागीड़ (39) पुत्र कन्हैया लाल की मौत हो गई। उनकी विश्वकर्मा रोड नंबर-14 पर बैरिंग बनाने की फैक्ट्री है। नौ दिन पहले उनके साले की पत्नी की डेथ हो गई थी। शुक्रवार दोपहर को गिर्राज बढ़ारणा में खातियों की ढाणी में साले की पत्नी के नई के नहान में शामिल होने आए थे। दोपहर करीब 1:15 बजे वह कार लेकर घर जाने के लिए निकले थे। रिश्तेदार के घर से कुछ ही दूरी पर बढ़ारणा पुलिया पर पहुंचते ही कार बेकाबू होकर पीछे से रोड किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर हाईवे पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। एक्सीडेंट की सूचना पर विश्वकर्मा और एक्सीडेंट थाना वेस्ट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार के केबिन में फंसे गिर्राज को बाहर निकाल कांवटिया हॉस्पिटल भिजवाया। डॉक्टर्स ने चेकअप के दौरान गिर्राज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार व कंटेनर को जब्त कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran)
