Madhya Pradesh

आचार्य शंकर का जीवन समाज कार्य की प्रेरणा देता हैः मोहन नागर

आचार्य शंकराचार्य जयंती

भोपाल, 2 मई (Udaipur Kiran) । आचार्य शंकराचार्य जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद भोपाल द्वारा शुक्रवार को व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) मोहन नागर, विशिष्ट अतिथि कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड, संभाग समन्वयक वरुण आचार्य प्रतिज्ञा समाज कल्याण सेवा समिति के संचालक एवं समाजसेवी अनिल उपाध्याय थे। कार्यक्रम का शुभारंभ आदिगुरु शंकराचार्य के चित्र पर पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की सांस्कृतिक एकता के लिए वातावरण निर्माण का कार्य आदिगुरु शंकराचार्य ने किया।

उन्होंने कहा कि आचार्य शंकर ने सभी वेदों के भाष्य लिखकर उनका सरलीकरण कर समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। नागर ने अद्वैतवाद के सिद्धांत के बारे में भी विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आदिगुरु शंकराचार्य जी ने उपनिषदों और ब्रह्मसूत्र की व्याख्या करते हुए अद्वैत वेदांत दर्शन की स्थापना की, जो सभी प्राणियों की आत्मा की ब्रह्म से एकता पर बल देता है। आदि शंकराचार्य के योगदान ने भारतीय संस्कृति, धर्म और दर्शन को आकार दिया है। उनके दर्शन और शिक्षाएं आज भी लोगों को प्रेरणा और मार्गदर्शन देती हैं। मुख्य अतिथि डॉ. बकुल लाड ने सभी को आदिगुरु शंकराचार्य जी के जीवन से प्रेरणा लेकर सभी को समाज कार्य करने और उनके मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया।

संभाग समन्वयक वरुण आचार्य द्वारा सभी श्रोताओं को जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरक्षण का संकल्प दिलाया। जिला समन्वयक कोकिला चतुर्वेदी ने कार्यक्रम के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता आयुष दुबे एवं आभार अनिल उपाध्याय द्वारा किया गया। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक नंदकिशोर मालवीय, मुकेश गौर, टीना शर्मा सहित बड़ी संख्या में परिषद से जुड़ी नवांकुर संस्थाएं, सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top