
मुंबई ,2 मई ( हि. स.) । ठाणे नगर निगम के राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र स्वास्थ्य विश्वविद्यालय से पैथोलॉजी के लिए राज्य की मेरिट सूची में पहले तीन स्थान हासिल किए हैं। प्रथम क्रमांक पर डॉ. अश्विनी जेनिशा,है द्वितीयस्थान डॉ. पूजा कटरे जबकि तीसरा स्थान डॉ. सायाली लखोटे को मिला। ठाणे नगर आयुक्त सौरभ राव ने आज शुक्रवार को तीनों विद्यार्थियोंक को सम्मानित किया है।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विश्वविद्यालय, नासिक से संबद्ध स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम ठाणे नगर निगम के राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज और छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में शैक्षणिक वर्ष 2019-20 से शुरू किया गया है। डीन डॉ. ने बताया कि इस पाठ्यक्रम के दूसरे बैच में एनाटॉमी एवं कम्युनिटी मेडिसिन विषय में स्नातकोत्तर उपाधि परीक्षा में महाविद्यालय के कुल छह विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है।
इनमें कॉलेज के पांच विद्यार्थियों ने एनाटॉमी विषय में राज्य की मेरिट सूची में शीर्ष 11 विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त किया। इनमें मेरिट सूची में शीर्ष तीन स्थान पर डॉ. अश्विनी जेनिशा, डॉ. पूजा कटरे और डॉ. छात्रा सायाली लखोटे को शुक्रवार को कमिश्नर सौरभ राव ने मेडल और शॉल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी, उपायुक्त उमेश बिरारी, डीन डॉ. राकेश बारोट, चिकित्सा अधिकारी डॉ. चेतना नितिल, कुलपति (यूजी) डॉ. स्वप्नाली कदम और कुलपति (पीजी) डॉ. मिलिंद उबाले, डॉ. दिनेश समील, डॉ. शिवकुमार कोरी उपस्थित थे। वहीं, सामाजिक चिकित्सा विषय के लिए मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली डॉ. जयलक्ष्मी नायर को उनकी ओर से डॉ. दिनेश समेल ने भी उन्हें सम्मानित किया।
राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों से 110 छात्र पैथोलॉजी के लिए और 118 छात्र सोशल मेडिसिन के लिए उपस्थित हुए। इस विषय की मेरिट सूची में राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज के कुल छह छात्र शामिल हैं। कॉलेज के डॉ. पैथोलॉजी की मेरिट लिस्ट में हैं। चैताली बांगरे को पांचवा स्थान मिला है तथा डॉ. डॉ बारोट. ने यह भी बताया कि प्रियंका धाकरे को ग्यारहवां स्थान मिला है।
पैथोलॉजी की मेरिट सूची में शामिल छात्र और रैंक इस प्रकार है 1. डॉ. अश्विनी जेनिशा – प्रथम रैंक2. डॉ. पूजा कात्रे – दूसरा स्थान3. डॉ. सयाली लाखोटे – तीसरा स्थान4. डॉ. चैताली बंगारे – पांचवां स्थान5. डॉ. प्रियंका धाकरे – ग्यारहवां स्थान
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
